अजयमेरु प्रेस क्लब का कवि सम्मेलन 24 को - Kekri Insight

Header Ads

अजयमेरु प्रेस क्लब का कवि सम्मेलन 24 को

अजमेर। अजयमेरू प्रेस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले साहित्यिक कार्यक्रमों की श्रंखला में 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे सूचना केंद्र सभागार में ‘फाल्गुनी काव्य संगम‘ का आयोजन होनेे जा रहा है।

संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देशभर में हास्य-व्यंग्य की कविताओं के विशेष अंदाज के लिए विख्यात युवा कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच को अतिथि कवि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इनके साथ पद्मश्री सी.पी.देवल, गीतकार डॉ. हरीश देश विदेश में प्रसिद्ध हास्य कवि रासबिहारी गौड़, अपने जोशीले अंदाज के लिए सुपरिचित गज़लगो सुरेन्द्र चतुर्वेदी आमजन के भावों को गज़ल में उकेरने वाले डॉ. रमेश अग्रवाल छोटी कविताओं में सिद्धहस्त बख्शीश सिंह मधुर गीतकार गोपाल गर्ग आधुनिक कविताओं के रचयिता डॉ.अनन्त भटनागर कवियित्रि डॉ. शकुंतला तँवर, डॉ. कमला गोकलानी, डॉ. पूनम पाण्डे, डॉ. नवलकिशोर भाभड़ा, कालिंदनंदिनी शर्मा, गोविन्द भारद्वाज सहित नगर के प्रमुख व युवा कवि और गीतकार अपनी काव्य रचनाओं का पाठ करेंगे।

क्लब के महासचिव राजेंद्र गुंजल ने बताया कि प्रताप सनकत, अकलेश जैन, प्रदीप गुप्ता, नवीन सोगानी व सुमन शर्मा आदि सदस्यों के साथ साहित्य व अकादमिक समिति की बैठक आयोजित कर सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.