लायंस क्लब उमंग के सदस्यों ने विशेष बच्चो संग मनाई होली
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग के सदस्यों ने शुभदा स्पेशल स्कूल के विशेष बच्चो के साथ होली मनाई । इस अवसर पर लायंस क्लब उमंग की अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि अगर इन बच्चो को थोड़ा समय देकर प्यार और दुलार दिया जाये तो इनको मिलने वाली ख़ुशी की कोई कीमत नहीं हो सकती । ये तो भगवान के भेजे वे उपहार है, जिन्हें हमें सहेज कर रखना चाहिये।
कार्यक्रम में बच्चो ने गुलाल से होली खेली, साथ ही फूलो की वर्षा कर उल्लास के साथ होली खेली। डीजे पर चल रहे होली के गानों पर डांस कर मस्ती और उमंग के साथ नाचे । उनके चेहरे की ख़ुशी देखते ही बनती।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन राजेंद्र गांधी ने एक जरूरतमंद बच्चे के फीस के 4000 रुपये दिए । मोहन गुप्ता की और से सभी बच्चो को बेफ्फर्स, बिस्कुट आदि दिए गए । इस अवसर पर लायनेस क्लब के बहुप्रांतीय सभापति प्रभा गुप्ता, विजयवर्गीय समाज की रश्मि विजय सहित अन्य मौजूद थे ।
कार्यक्रम में बच्चो ने गुलाल से होली खेली, साथ ही फूलो की वर्षा कर उल्लास के साथ होली खेली। डीजे पर चल रहे होली के गानों पर डांस कर मस्ती और उमंग के साथ नाचे । उनके चेहरे की ख़ुशी देखते ही बनती।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन राजेंद्र गांधी ने एक जरूरतमंद बच्चे के फीस के 4000 रुपये दिए । मोहन गुप्ता की और से सभी बच्चो को बेफ्फर्स, बिस्कुट आदि दिए गए । इस अवसर पर लायनेस क्लब के बहुप्रांतीय सभापति प्रभा गुप्ता, विजयवर्गीय समाज की रश्मि विजय सहित अन्य मौजूद थे ।
