एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं पर जन जागरूकता कार्यशाला कल
अजमेर। जिला विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा-एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को विधिक सहायता 2016 की प्रभावी क्रियांवती के लिए रविवार 19 को जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन रखा गया है। पूर्णकालिक सचिव राकेश गोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति कैलाश सोडानी के मुख्य आतिथ्य में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के सभागार में प्रातः 10 बजे से आयोजित कार्यशाला में इसके कारण, सामाजिक, न्यायिक, चिकित्सा व पुनर्वास जैसे विचारणीय पहलुओं पर विशेषज्ञ अपना प्रस्तुतिकरण देंगे।
इस अवसर पर प्राधिकरण अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, न्यायिक अधिकारी, समस्त मजिस्ट्रेट, पुलिस व चिकित्सक अधिकारी, जिला कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में डॉ.लाल थदानी उप मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी और डॉ मधु महेश्वरी का वयाख्यान रखा गया है ।
इस अवसर पर प्राधिकरण अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, न्यायिक अधिकारी, समस्त मजिस्ट्रेट, पुलिस व चिकित्सक अधिकारी, जिला कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में डॉ.लाल थदानी उप मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी और डॉ मधु महेश्वरी का वयाख्यान रखा गया है ।
