‘नारी शक्ति पुरस्कार‘ से सम्मानित महिलाओं ने प्रधानमंत्री से की भेट
अजमेर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल सहित नारी शक्ति पुरस्कार से पुरस्कृत सभी महिलाओं ने नई दिल्ली में गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके राजकीय आवास पर भेट की। इन सभी महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।
प्रधानमंत्री से भेट के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी, राज्य मंत्री कृष्णा राज, केन्द्रीय महिला एवं बाल सचिव नीला नैय्यर भी उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ योजना के तहत बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए ही राजस्थान को महिला सशक्तीकरण एवं उनके चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए नवाचारों तथा लिंगानुपात में सुधार के लिए राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चुना गया।
प्रधानमंत्री से भेट करने वाली पुरस्कृत महिलाओं म राजस्थान की क्वालिटी आॅफ लाइफ इम्पू्रवमट सोसायटी (क्वालिस) नाम के गैर-सरकारी संगठन की दीपा माथुर, शिक्षित रोजगार केंद्र प्रबंधक समिति (एसआरकेपीएस) की ज्योति चौधरी तथा लोकहित पशुपालक संस्थान की संस्थापक एवं पशु चिकित्सक इल्स कोहलर राॅल्फसन, बाल विकास सचिव कुलदीप रांका भी मौजूद थी।
प्रधानमंत्री से भेट के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी, राज्य मंत्री कृष्णा राज, केन्द्रीय महिला एवं बाल सचिव नीला नैय्यर भी उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ योजना के तहत बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए ही राजस्थान को महिला सशक्तीकरण एवं उनके चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए नवाचारों तथा लिंगानुपात में सुधार के लिए राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चुना गया।
प्रधानमंत्री से भेट करने वाली पुरस्कृत महिलाओं म राजस्थान की क्वालिटी आॅफ लाइफ इम्पू्रवमट सोसायटी (क्वालिस) नाम के गैर-सरकारी संगठन की दीपा माथुर, शिक्षित रोजगार केंद्र प्रबंधक समिति (एसआरकेपीएस) की ज्योति चौधरी तथा लोकहित पशुपालक संस्थान की संस्थापक एवं पशु चिकित्सक इल्स कोहलर राॅल्फसन, बाल विकास सचिव कुलदीप रांका भी मौजूद थी।
