बदल जाएगी माकड़वाली की तस्वीर : देवनानी - Kekri Insight

Header Ads

बदल जाएगी माकड़वाली की तस्वीर : देवनानी

अजमेर ।  शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान एक नयी पहचान कायम कर रहा है। शहरों के साथ ही गांवों का भी पूरा विकास किया जा रहा है। अजमेर शहर के पास माकड़वाली गांव की तस्वीर भी करोड़ों रूपयों की लागत से हो रहे विकास कार्यों से बदली नजर आएगी। यहां करीब 7 करोड़ की लागत से अंग्रेजी माध्यम का माॅडल स्कूल भी बनकर तैयार है। गांव के बच्चे अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करेंगे।

देवनानी ने आज माकड़वाली में 1.61 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ का सड़कों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में भी सैकड़ों करोड़ रूपये के काम करवाए गए है। करीब 26 अरब रूपये की राशि से शहर का विकास हो रहा है। स्मार्ट सिटी,हृदय योजना, अमृत योजना व प्रसाद योजना के तहत सैकड़ों करोड़ रूपये के कार्य करवाए जाएंगे।

देवनानी ने कहा कि शहर के साथ ही गांवों का भी विकास करवाया जा रहा है। पेयजल व्यवस्था के सुधार, विस्तार एवं ग्रामीण क्षेत्रा में पेयजल व्यवस्था के लिए लगभग 45 करोड़ से अधिक के कार्य स्वीकृत हुए है।  गांव अजयसर, खरेखड़ी, हाथीखेड़ा के लिए 8.09 करोड़, लोहागल के लिए 3.58 करोड़, 5करोड़ से छोटी पाईप लाईनों को बदलने का कार्य, 22 करोड़ की लागत से 02 स्टोरेज टेंकों  का निर्माण कराया गया है। करीब 7 करोड़ की राशि से माकड़वाली में स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूल का निर्माण कराया गया है। स्कूल के लिए प्रवेश कार्य पूरा हो गया है इसी सत्रा से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रो. देवनानी का स्वागत किया।

इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रमुख वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, अरविंद यादव, प्रधान सुनिता रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.