सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के सचिव किशोर कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में 14 प्रकरणों पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को प्रकरण निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
किशोर कुमार ने कहा कि कल्याणीपुरा के उगम सिंह रावत के द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे के संबंध में की गई शिकायत के निस्तारण के लिए वन विभाग, राजस्व विभाग एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त दल द्वारा सर्वे किया जाएगा। इसके आधार पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। सरदारपुरा की चारागाह भूमि पर काबिज लगभग 30 व्यक्तियों के अतिक्रमण हटाने के लिए चयनित किया गया है। इनको एक बार सुनवाई का अवसर देकर नियमानुसार बेदखल किया जाएगा। इसी प्रकार राजपुरा ग्राम की चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए 31 अतिक्रमियों पर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम, लीड बैंक अधिकारी आर.के.जांगिड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
किशोर कुमार ने कहा कि कल्याणीपुरा के उगम सिंह रावत के द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे के संबंध में की गई शिकायत के निस्तारण के लिए वन विभाग, राजस्व विभाग एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त दल द्वारा सर्वे किया जाएगा। इसके आधार पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। सरदारपुरा की चारागाह भूमि पर काबिज लगभग 30 व्यक्तियों के अतिक्रमण हटाने के लिए चयनित किया गया है। इनको एक बार सुनवाई का अवसर देकर नियमानुसार बेदखल किया जाएगा। इसी प्रकार राजपुरा ग्राम की चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए 31 अतिक्रमियों पर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम, लीड बैंक अधिकारी आर.के.जांगिड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
