राज्यपाल पहुंचे अजमेर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने की अगवानी - Kekri Insight

Header Ads

राज्यपाल पहुंचे अजमेर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने की अगवानी

अजमेर। राज्यपाल कल्याण सिंह सोमवार को जयपुर से अजमेर पहुंचे। अजमेर सर्किट हाउस में राज्यपाल का जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी करते हुए स्वागत किया।

राज्यपाल की अगवानी में करने वालों में प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति भगीरथ सिंह, कुलसचिव प्रो. बी.पी.सारस्वत, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, आयुक्त नगर निगम हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान, अतिरिक्त कलेक्टर शहर अरविंद कुमार सैंगवा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास अनुपमा टेलर, जिला रसद अधिकारी प्रीति शर्मा, सहायक कलक्टर श्वेता यादव सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे।

पुलिस जवानों ने दिया गार्ड आॅफ आॅनर
राज्यपाल कल्याण सिंह के सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया।

राज्यपाल ने अधिकारियों से विकास कार्यक्रमों की जानकारी ली
राज्यपाल कल्याण सिंह ने सर्किट हाउस में अधिकारियों से जिले में चल रहे विकास कार्यक्रमों, महिला विकास, डेयरी एवं पशुपालन के संबंध में चर्चा की । राज्यपाल को जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के विकास के लिए 24 करोड़ रूपये के कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहे है। मंदिर में अक्षरधाम की तर्ज पर विकास कार्य होंगे। जिसमें एन्ट्री प्लाजा एस्केलेटर, यज्ञशाला, ओडिटोरियम, गार्डन सहित अनेक कार्य होंगे। जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालुओं को शकुन मिलेगा। ब्रह्मा मंदिर पर जाने के लिए एस्केलेटर के टेण्डर हो गए है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा।

राज्यपाल ने बालिकाओं के प्रशिक्षण तथा महिलाओं की आय की वृद्धि के लिए चल रहे स्वयं सहायता समूह व अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। साथ ही डेयरी तथा काॅपरेटिव एवं पशुपालन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।


Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.