किशनगढ़ एयरपोर्ट के कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश, समीक्षा बैठक आयोजित - Kekri Insight

Header Ads

किशनगढ़ एयरपोर्ट के कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश, समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में किशोर कुमार ने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्य समय पर पूर्ण किए जाने आवश्यक है। सड़क, बिजली, पानी एवं भूमि से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए। जिले में चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों पर विशेष ध्यान रखा जाए। चिकित्सालयों में मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। सीएमआईएस पोर्टल पर विभिन्न विभागों को आंवटित बिन्दुओं की जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जानी आवश्यक है। जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन के संबंध में विभिन्न विभागों की सूचना समय पर भिजवायी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक कैरी बेग की समय-समय पर जप्ती की जाए। जिलेवासियों को प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करने के लिए स्थानीय स्तर पर जागरूक किया जाना चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत अजमेर शहर के समस्त वार्डों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान, सहायक कलेक्टर श्वेता यादव, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर एवं लिड बैंक अधिकारी आर.सी.टेलर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.