बाबा बादामशाह दरबार हाॅस्पिटल में त्वचा रोग निवारण शिविर 10 को - Kekri Insight

Header Ads

बाबा बादामशाह दरबार हाॅस्पिटल में त्वचा रोग निवारण शिविर 10 को

अजमेर। हज़रत बाबा हरप्रसाद मिश्रा ‘उवैसी’ र.ह. के आशीर्वाद तथा हज़रत रामदत्त मिश्रा ‘उवैसी’ र.ह. की अनुकम्पा से रविवार 10 दिसम्बर को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक  बाबा बादामशाह दरबार हाॅस्पिटल, डूमाढ़ा रोड दोराई पर निःशुल्क त्वचा रोग कारण एवं निवारण शिविर आयोजित होगा। व्यवस्थापक गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ. शशि कला चौधरी एवं टीम निःशुल्क सेवाएं देंगी।

उन्होंने बताया कि दाद, खुजली, एक्जिमा, सोरियासिस ( छाजन), फुंसियां, कील मुहांसे, झाईयां, ल्यूको डर्मा ( सफेद दाग), रूसी, बालों का झड़ना, नाखुन के रोग एवं सभी चर्म संबंधी रोगों का निःशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण किया जाएगा। व्यवस्थापक गुरुदत्त मिश्रा ने इस शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए शहरवासियों से आग्रह किया है।

Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.