10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म, rbse ने जारी किया 10th result 2018 - Kekri Insight

Header Ads

10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म, rbse ने जारी किया 10th result 2018

अजमेर।  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सैकंडरी का परिणाम जारी हो गए हैं। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी दोपहर सवा 3 बजे बोर्ड सभागार में परीक्षा परिणाम जारी किया है। छात्र अपना परीक्षा परिणाम www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते है। इस बार कुल परिणाम 79.86 रहा है। इसमें छात्राओं का परिणाम 79.79 प्रतिशत रहा जबकि छात्राओं का परिणाम 79.95 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में कुल 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी 10वीं के नतीजे जून में ही जारी हुए थे। पिछले साल का पास प्रतिशत 78.96 था। लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से अच्छा था। 79.01 प्रतिशत लड़के और 78.89 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी।  इस साल 12वीं साइंस में पास का प्रतिशत 86.60 रहा, कॉमर्स में 91.09 फीसदी और आर्ट्स में 88.89 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

इस तरह देखें अपना रिजल्ट :
- www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
- RESULT-2018  के लिंक पर क्लिक करें
- Class X Exam Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।

Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.