मकर संक्रान्ति पर्व चाइनीज मांझा रहेगा प्रतिबंधित, सुबह 6 से 8, शाम 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर रहेगा प्रतिबंध - Kekri Insight

Header Ads

मकर संक्रान्ति पर्व चाइनीज मांझा रहेगा प्रतिबंधित, सुबह 6 से 8, शाम 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर रहेगा प्रतिबंध

अजमेर। मकर संक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझा प्रतिबंधित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मकर सक्रांन्ति के अवसर पर पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझा जो कि धातु निर्मित होता है को प्रतिबंधित किया गया है। यह मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण के प्रयोग से तैयार किया जाता है। इसे पतंगबाजी में काम लिया जाता है। यह मांझा विभिन्न धातुओं के कारण विद्युत का सुचालक हो जाता है। यह मांझा बिजली के तारों से स्पर्श हो जाने पर पतंग उड़ाने वाले को करंट दे सकता है। इसके अलावा धातु के कण इस मांझे को धारदार बना देते है। इस कारण राहगीरों, दुपहिया वाहन चालकों, पक्षियों तथा बिजली विभाग को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दो पहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों की दुर्घटना होने की संभावना रहती है। लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा, पशु पक्षियों की जान बचाने तथा विद्युत प्ररवाह बाधा रहित बनाए रखने के लिए धातु निर्मित चाइनीज मांझे की थोक व खुदरा बिक्री तथा उपयोग सम्पूर्ण जिले में प्रतिबंधित किया गया है। इसी प्रकार पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए प्रातः 6 से 8 बजे तक तथा सायं 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।


Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.