महावीर इंटरनेशनल पद्मावती द्वारा जीवदया कार्यक्रम संपन्न - Kekri Insight

Header Ads

महावीर इंटरनेशनल पद्मावती द्वारा जीवदया कार्यक्रम संपन्न

अजमेर। महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र द्वारा मंगलवार को  पुरानी मंडी चूडीबाज़ार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में जीवदया कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्र अध्यक्ष वीरा संतोष पंचोली ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मूक एवम निरीह पक्षियों के रहने के लिए लकड़ी के बने घर, खाने के लिए चुग्गा पात्र एवम पीने के पानी के लिए परिण्डे आमजन को निशुल्क वितरित किये गए।

लायन आभा गांधी के अनुसार इस अवसर छात्राओं को पक्षियो के प्रति जीव दया की भावना रख कर उनके सरंक्षण पर जोर दिया, ताकि  इन बेजुबान पक्षियो को बढ़ती गर्मी से राहत मिल सके। कार्यक्रम संयोजक वीर गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर आमजन में जीव दया के प्रति जागरूकता लाने एवम उनके लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी अशोक जैन एवम प्रेमदेवी जैन द्वारा स्वनिर्मित लकड़ी के बने सुविधाजनक घरौंदे एवम चुग्गापात्र वितरित किये गए ।  इस अवसर पर गीता रवि जैसवाल, निकिता पंचोली, मीनु स्पीक, सुनील स्टेनली, सुरेंद्र चौहान , राजेन्द्र गांधी , शाला स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे । अंत मे शाला प्रधानाचार्य अंशु बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.