बून्दी । (राजेन्द्र नागर) करवर थाना क्षेत्र के सहण में खेत पर गई एक महिला की मौत हो गई। पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार तड़के 5:00 बजे सहण निवासी पुष्पा बाई उम्र 62 साल अपने खेत पर गेहूं की फसल को पानी देने के लिए गई थी जब उसका पति पुरुषोत्तम कुशवाह खाना लेकर खेत पहुंचा तो महिला अचेत पड़ी मिली
बाद में परिजन उसका उपचार के लिए करवर चिकित्सालय लाए जहां महिला को मृत घोषित कर दिया बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस शव को लेकर इंदरगढ़ चिकित्सालय पहुंचे जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter