भाजपा का विजयोत्सव कार्यक्रम आज, सक्रिय भूमिका निभाएगा भाजपा आई.टी. विभाग
अजमेर। भारतीय जनता पार्टी आज 18 मार्च को अपने सभी 6 मंडलों में विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है आज के इस विजयोत्सवा का मुख्य उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेत्रत्व और राष्ट्रीय आद्यक्ष अमित शाह की श्रेष्ठ संघटन कौशल से उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड ,गोवा, मणिपुर में मिली अपार सफलता का उत्साह जन-जन तक पहुचाना है।
इसी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए और किस प्रकार सोशल मीडीया की सक्रियता से विजयोत्सव में आमजन की भागीदारी बढ़ाई जाए
इस विषय पर भ.ज.पा. आई टी. विभाग की एक बैठक रखी गई। जिसकी आद्यक्षता शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने की बैठक मैं अजमेर शहर आई. टी. की कार्यकारणी के साथ सभी मंडलों के आई. टी. विभाग के संयोजक और सहसंयोजक उपस्थित रहे।
अरविंद यादव ने बताया की आज के समय में सोशल मीडीया एक ऐसा माध्यम है जहाँ हर वर्ग के लोग जुड़े हुए है आज सोशल मीडीया मात्र युवाओं तक ही सिमित नहीं है। इसलिए आने वाले समय में सोशल मीडीया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और निभाता आया है।
आई. टी. संयोजक अनुपम गोयल ने बताया की आगामी 18 मार्च को होने वाले विजयोत्सव में आइ. टी. विभाग हर मंडल के निर्धारित कार्यक्रम पर उपस्थित रहेगा और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव के मध्यम से करेगा और दिन में भा.ज.पा. युवा मोर्चा द्वारा निकलने वाली वाहन रैली का भी पूरा कवरेज आइ. टी. विभाग द्वारा किया जाएगा।
जिला प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने बताया की आज की इस बैठक में आई.टी सहसंयोजक शशांक शुक्ला, वेंकटेश शर्मा, ओमनारायण पल्ड़िया, चानेश धोल्पुरिय, महावीर सिंघ, दिनेश साजनानी, पवन चतुर्वेदी, अनुज माथुर, नितिन जायसवाल, हेमंत सुनरीवाल आदि मौजूद रहे।
इसी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए और किस प्रकार सोशल मीडीया की सक्रियता से विजयोत्सव में आमजन की भागीदारी बढ़ाई जाए
इस विषय पर भ.ज.पा. आई टी. विभाग की एक बैठक रखी गई। जिसकी आद्यक्षता शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने की बैठक मैं अजमेर शहर आई. टी. की कार्यकारणी के साथ सभी मंडलों के आई. टी. विभाग के संयोजक और सहसंयोजक उपस्थित रहे।
अरविंद यादव ने बताया की आज के समय में सोशल मीडीया एक ऐसा माध्यम है जहाँ हर वर्ग के लोग जुड़े हुए है आज सोशल मीडीया मात्र युवाओं तक ही सिमित नहीं है। इसलिए आने वाले समय में सोशल मीडीया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और निभाता आया है।
आई. टी. संयोजक अनुपम गोयल ने बताया की आगामी 18 मार्च को होने वाले विजयोत्सव में आइ. टी. विभाग हर मंडल के निर्धारित कार्यक्रम पर उपस्थित रहेगा और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव के मध्यम से करेगा और दिन में भा.ज.पा. युवा मोर्चा द्वारा निकलने वाली वाहन रैली का भी पूरा कवरेज आइ. टी. विभाग द्वारा किया जाएगा।
जिला प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने बताया की आज की इस बैठक में आई.टी सहसंयोजक शशांक शुक्ला, वेंकटेश शर्मा, ओमनारायण पल्ड़िया, चानेश धोल्पुरिय, महावीर सिंघ, दिनेश साजनानी, पवन चतुर्वेदी, अनुज माथुर, नितिन जायसवाल, हेमंत सुनरीवाल आदि मौजूद रहे।