हुक्का बार के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए समिति का गठन
अजमेर। अजमेर शहर में हुक्काबार के बढ़ते प्रचलन, हुक्काबारों में धूम्रपान क्षेत्र निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं पाए जाने एवं इसका प्रचलन तेजी से बढ़ने के कारण युवा पीढी़ पर दुष्प्रभावों को रोकने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि इस समिति में अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, इंचार्ज कोटपा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग अजमेर तथा संबंधित समस्त थानाधिकारी अजमेर शहर समिति के सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त समिति समय-समय पर अजमेर शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबारों का प्रति सप्ताह आकस्मिक दबिश देकर यह सुनिश्चित करेगी की उनमें कोई आपराधिक, असामाजिक गतिविधिया तो नहीं हो रही है एवं नवयुवकों पर इसका कोई दुष्प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है। समिति इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करेगी।
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि इस समिति में अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, इंचार्ज कोटपा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग अजमेर तथा संबंधित समस्त थानाधिकारी अजमेर शहर समिति के सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त समिति समय-समय पर अजमेर शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबारों का प्रति सप्ताह आकस्मिक दबिश देकर यह सुनिश्चित करेगी की उनमें कोई आपराधिक, असामाजिक गतिविधिया तो नहीं हो रही है एवं नवयुवकों पर इसका कोई दुष्प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है। समिति इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करेगी।
