सराधना स्वास्थ्य केंद्र को एचपीसीएल ने दिए 12 लाख के उपकरण - Kekri Insight

Header Ads

सराधना स्वास्थ्य केंद्र को एचपीसीएल ने दिए 12 लाख के उपकरण

अजमेर । पीसांगन क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों को हिन्दूस्तान पैट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड ने 12 लाख की राशि के चिकित्सा उपकरण एवं सुविधाएं प्रदान की।

मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम हिन्दूस्तान पैट्रोलियम काॅर्पोरेशन के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए पीसागंन ब्लाॅक के 4 स्वास्थ्य केंद्रों को 12 लाख की राशि के उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध करवायी है।

इससे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराधना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला, हटूण्डी एवं जेठाना को लाभ प्राप्त होगा। भामाशाहों द्वारा इस प्रकार संसाधनों का सहयोग प्रदन किए जाने से चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा। क्षेत्र की जनता को उच्च स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर हिन्दूस्तान पैट्रोलियम काॅर्पोशन के प्रबंधक अरविंद नरूला, एम.वी.श्रीकांत, आशीष राम अभिमन्यू, पीसांगन प्रधान दिलीप पचार, सराधना सरपंच मधु परोदा, आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चौधरी, पीसांगन बीसीएमओ डाॅ. घनश्याम मोयल, सराधना चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शैलेन्द्र लाखन मौजूद थे।

Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.