कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया कायड़ विश्राम स्थली में तैयारियों का जायजा
अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 805वें सालाना उर्स में इस बार जायरीन के वाहन खड़े करने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। वाहन मुख्य विश्राम स्थली के बाहर चिन्हित 80 बीघा जमीन पर ब्लाॅक बनाकर खड़े करवाए जाएंगे। प्रत्येक वाहन को चैक पोस्ट पर ही पार्किंग ब्लाॅक की पर्ची दी जाएगी। इसी पर्ची पर जायरीन के आवासीय ब्लाॅक की संख्या भी अंकित होगी। इसके साथ ही विश्राम स्थली पर पानी, बिजली, सफाई, परिवहन एवं रसद विभाग से संबंधित व्यवस्थाएं भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप ब्लग्गन एवं दरगाह कमेटी के नाजिम कर्नल मंसूर अली खान व अधिकारियों के साथ कायड़ विश्राम स्थली पर उर्स से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस बार मुख्य विश्राम स्थली में वाहनों के कारण होने वाली अव्यवस्था से बचाव के लिए जायरीन की बसें एवं अन्य वाहन खड़े करने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। वाहन मुख्य विश्राम स्थली के बाहर चिन्हित 80 बीघा जमीन पर ब्लाॅक बनाकर खड़े करवाए जाएंगे। प्रत्येक वाहन को चैक पोस्ट पर ही पार्किंग ब्लाॅक की पर्ची दी जाएगी। इसी पर्ची पर जायरीन के आवासीय ब्लाॅक की संख्या भी अंकित होगी। जायरीन पार्किंग में वाहन खड़े करने के पश्चात अपने से संबंधित आवासीय ब्लाॅक में ठहर सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न दुकानों के लिए भी एक क्षेत्र निर्धारित रहेगा। जहां दुकाने लगायी जा सकेगी। उस क्षेत्र के बाहर कहीं दुकान नहीं लगाने दी जाएगी।
गोयला निर्देश दिए कि उर्स के दौरान दरगाह, आसपास का क्षेत्र एवं कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन के लिए माकूल व्यवस्थाएं की जाए। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी समस्त विभाग और संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग उनसे संबंधित सभी कार्य 24 मार्च से पूर्व पूरे कर लेंगे। कायड़ विश्राम स्थली में यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा, एडीए के उपायुक्त जय प्रकाश नारायण, नगर निगम आयुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, पुलिस उप अधीक्षक यातायात प्रीति चौधरी तथा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप ब्लग्गन एवं दरगाह कमेटी के नाजिम कर्नल मंसूर अली खान व अधिकारियों के साथ कायड़ विश्राम स्थली पर उर्स से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस बार मुख्य विश्राम स्थली में वाहनों के कारण होने वाली अव्यवस्था से बचाव के लिए जायरीन की बसें एवं अन्य वाहन खड़े करने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। वाहन मुख्य विश्राम स्थली के बाहर चिन्हित 80 बीघा जमीन पर ब्लाॅक बनाकर खड़े करवाए जाएंगे। प्रत्येक वाहन को चैक पोस्ट पर ही पार्किंग ब्लाॅक की पर्ची दी जाएगी। इसी पर्ची पर जायरीन के आवासीय ब्लाॅक की संख्या भी अंकित होगी। जायरीन पार्किंग में वाहन खड़े करने के पश्चात अपने से संबंधित आवासीय ब्लाॅक में ठहर सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न दुकानों के लिए भी एक क्षेत्र निर्धारित रहेगा। जहां दुकाने लगायी जा सकेगी। उस क्षेत्र के बाहर कहीं दुकान नहीं लगाने दी जाएगी।
गोयला निर्देश दिए कि उर्स के दौरान दरगाह, आसपास का क्षेत्र एवं कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन के लिए माकूल व्यवस्थाएं की जाए। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी समस्त विभाग और संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग उनसे संबंधित सभी कार्य 24 मार्च से पूर्व पूरे कर लेंगे। कायड़ विश्राम स्थली में यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा, एडीए के उपायुक्त जय प्रकाश नारायण, नगर निगम आयुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, पुलिस उप अधीक्षक यातायात प्रीति चौधरी तथा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
