कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण छात्रावासों का औचक निरीक्षण
गोयल ने बुधवार प्रातः जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश जारी किए कि उनके क्षेत्र में जहां भी समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति बालकों के छात्रावास संचालित है, की आकस्मिक जांच की जाए। जहां भी आवश्यकता हो वहां सुधार तत्काल करवाया जाए।
जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी अधिकारियों ने कार्यों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। सभी जगह सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी ली गई तथा आवास, भोजन, पानी की गुणवत्ता, रसोईघर की सफाई तथा छात्रावास में शौचालय सुविधा तथा स्वच्छता की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जिले में राज्य सरकार द्वारा 22 समाज कल्याण के छात्रावास संचालित है, जिनका बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया।