जुलाई में होगा किशनगढ़ एयरपोर्ट पर ट्रायल रन, देवनानी ने तैयारियों का लिया जायजा
देवनानी ने आज किशनगढ़ में आज नवनिर्मित हवाई अड्डे पर वायुयान संचालन एवं अन्य सुविधाओं को लेकर दिल्ली से आए एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया के अधिकारियों के साथ चर्चा की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सभी सुविधाएं एवं आवश्यक उपकरण यहां स्थापित किए जा रहे है। जुलाई माह में एयरपोर्ट का ट्रायल होगा । यहां पहलीबार में 72 सीटों वाले छोटे विमानों को उतारा जाएगा। किशनगढ़ हवाई अड्डा देश के प्रमुख हवाई अड्डों से कनेक्ट होगा।
देवनानी ने बताया कि हवाई अड्डे के संचालन के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर पूरा सहयोग दिया जा रहा है। छोटी मोटी कमियों को भी शीघ्र दूर किया जाएगा। इस अवसर पर देवनानी ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया।