सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन और भारत माता के चित्र पर उकेरे रंग
जोधपुर। सिंधु संत नगर स्थित श्रीराम मंदिर में भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई की ओर से आयोजित 8 दिवसीय बाल संस्कार शिविर में मंगलवार को रंगभरो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चो ने सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन व भारत माता के चित्र पर रंग उकेरे। दोनों चित्र प्रतियोगिताओं में निम्न बच्चे अव्वल रहे
भारत माता चित्र में :
प्रथम गौरव मदनानी, द्वितीय निशिका नावानी, तृतीय मनोज सोनी
सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन चित्र में :
प्रथम भाविका आसवानी , द्वितीय लक्ष सुखनानी, तृतीय दिक्षा आसवानी रहे।
सभा अध्यक्ष प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि इस अवसर पर तीर्थदास डोडवानी, पं. रमेश एच. शर्मा, भगवान फुलवानी सहित कई लोगों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढाया। शिविर में सिंधी भाषा, संस्कृति, साहित्य ज्योतिश ज्ञान, अबेकस, सिंधी लोक नृत्य, चित्रकला आदि का निःशुल्क प्रशक्षण सांय 5 से 7 बजे तक दिया जा रहा है। बुधवार को सिंधी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी समापन 4 जून को होगा जिसमें प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
भारत माता चित्र में :
प्रथम गौरव मदनानी, द्वितीय निशिका नावानी, तृतीय मनोज सोनी
सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन चित्र में :
प्रथम भाविका आसवानी , द्वितीय लक्ष सुखनानी, तृतीय दिक्षा आसवानी रहे।
सभा अध्यक्ष प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि इस अवसर पर तीर्थदास डोडवानी, पं. रमेश एच. शर्मा, भगवान फुलवानी सहित कई लोगों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढाया। शिविर में सिंधी भाषा, संस्कृति, साहित्य ज्योतिश ज्ञान, अबेकस, सिंधी लोक नृत्य, चित्रकला आदि का निःशुल्क प्रशक्षण सांय 5 से 7 बजे तक दिया जा रहा है। बुधवार को सिंधी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी समापन 4 जून को होगा जिसमें प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
