लायंस शाताब्दी दिवस पर क्लब द्वारा भोजन सामग्री वितरित
अजमेर। लायंस क्लब्स अंतराष्ट्रीय के स्थापना दिवस पर लायंस क्लब अजमेर के द्वारा अजमेर के स्लम एरिया में जाकर 50 परिवारों में खाद्य सामग्री व मिष्ठान का वितरण किया ।
क्लब अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए बताया कि विश्व की सबसे बड़ी सामजिक सेवा संस्था की स्थापना आज से पुरे 100 वर्ष पूर्व सन् 1917 में आज के दिन संस्थापक सर मेलविन जोन्स ने की थी तब उन्होंने पीड़ित व जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करने का सन्देश दिया था। इसी कड़ी के अंतर्गत आज क्लब के साथी नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के मुख्य आतिथ्य में गणेशगढ़ के आसपास रहने वाले 50 जरूरतमंद परिवार को सेवा देने पहुचे जहाँ सेवाभारती संस्था द्वारा चयनित विधवा अशक्तजन व अन्य महिलाओ को खाद्य सामग्री जिसमे मिठाई, दाल, चावल ,आटा, दलिया व गुड़ के 5 किलो के पैकिट वितरित कर 50 लोगों को सहायता दी गई।
इस अवसर पर नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, पूर्व प्रांतपाल लायन आर के अजमेरा, संभागीय अध्यक्ष लायन अर्जनदास टेवानी क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग, अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर, सचिव लायन प्रमोद कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन हंसराज अग्रवाल, लायन रमेश तापड़िया लायन संजय शर्मा लायन आर पी शर्मा लायन अजित बोगावत लायन केशव भटनागर लायन अमृत बोहरा लायन एस डी पंजवानी व लायन अतुल पाटनी मौजूद रहे। अंत में सचिव प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
क्लब अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए बताया कि विश्व की सबसे बड़ी सामजिक सेवा संस्था की स्थापना आज से पुरे 100 वर्ष पूर्व सन् 1917 में आज के दिन संस्थापक सर मेलविन जोन्स ने की थी तब उन्होंने पीड़ित व जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करने का सन्देश दिया था। इसी कड़ी के अंतर्गत आज क्लब के साथी नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के मुख्य आतिथ्य में गणेशगढ़ के आसपास रहने वाले 50 जरूरतमंद परिवार को सेवा देने पहुचे जहाँ सेवाभारती संस्था द्वारा चयनित विधवा अशक्तजन व अन्य महिलाओ को खाद्य सामग्री जिसमे मिठाई, दाल, चावल ,आटा, दलिया व गुड़ के 5 किलो के पैकिट वितरित कर 50 लोगों को सहायता दी गई।
इस अवसर पर नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, पूर्व प्रांतपाल लायन आर के अजमेरा, संभागीय अध्यक्ष लायन अर्जनदास टेवानी क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग, अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर, सचिव लायन प्रमोद कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन हंसराज अग्रवाल, लायन रमेश तापड़िया लायन संजय शर्मा लायन आर पी शर्मा लायन अजित बोगावत लायन केशव भटनागर लायन अमृत बोहरा लायन एस डी पंजवानी व लायन अतुल पाटनी मौजूद रहे। अंत में सचिव प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
