सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती पर लगाई सिंधी पुस्तकों की प्रदर्शनी
जोधपुर। भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई व श्रीराम विकास सोसाइटी की ओर से चै.हा.बोर्ड सिंधु सत नगर स्थित श्रीराम मंदिर में सिंधी भाषा स्वर्ण जयंति मनाई जा रही है इसी को लेकर बुधवार को सिन्धी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें सिंधी संस्कृति, कला, साहित्य व महापुरषों की जीवनी पर प्रकाशित पुस्तकें प्रदर्शित की गई ।
सभा अध्यक्ष प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि इसमें झुलेलाल संदेश, अमरापुर वाणी, सिंधु घाटी सभ्यता, सवालिन जो जखिरों आदि पुस्तके प्रमुख रही साथ ही चल रहे बाल संस्कार शिविर में कई गतिविधियाॅं संचालित की गई । इस अवसर पर भगवान फुलवानी, पंडित रमेश एच शर्मा, राजेश भेरवानी, दिव्या ठकुरानी, पुजा रामरख्यिानी उपस्थित रहे । गुरूवार को सिंधी कविताओं की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।
