सिंधु संस्कार शिविर सोमवार से
जोधपुर। सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती के तहत भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई तथा पुज्य सिंधी पंचायत शक्तिनगर की ओर से 5 दिवसीय बाल संस्कार शिविर दिनांक 12 जून सोमवार से शक्तिनगर गली न. 4 स्थित झुलेलाल मंदिर में सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा ।
सभा प्रभारी तीरथ डोडवानी व क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि शिविर मे सिंधी भाशा, साहित्य, संस्कार आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभा अध्यक्ष प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएॅं आयोजित होगी तथा 16 जून को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1305 वे बलिदान वर्श पर रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । रविवार को पंजीयन शुरू किया गया। शिविर को लेकर बच्चो मे काफी उत्साह है ।
सभा प्रभारी तीरथ डोडवानी व क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि शिविर मे सिंधी भाशा, साहित्य, संस्कार आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभा अध्यक्ष प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएॅं आयोजित होगी तथा 16 जून को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1305 वे बलिदान वर्श पर रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । रविवार को पंजीयन शुरू किया गया। शिविर को लेकर बच्चो मे काफी उत्साह है ।
