सिंधी प्रतिभाओं का सम्मान रविवार को
जोधपुर। भारतीय सिन्धु सभा जोधपुर महानगर इकाई की ओर से चैपासनी हाऊसिंग बोर्ड, श्रीराम नगर स्थित श्रीराम मंदिर में सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है । जिसमे बाल संस्कार शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में सिंधी साहित्य, संस्कृति, लोक नृत्य, पेपर क्राफ्ट, मेहंदी, अबेकस आदि का निःशुल्क प्रशक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे बच्चो ने कलात्मक डिजाइनस बनाए।
सभा अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि शिविर मे विभिन्न प्रतियोगिताओ मे अव्वल रहे प्रतिभागियो को रविवार 4 जून को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही निःशुल्क प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को सायः 7 बजे सम्मानित किया जाएगा ।
सभा अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गेहानी व महासचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि शिविर मे विभिन्न प्रतियोगिताओ मे अव्वल रहे प्रतिभागियो को रविवार 4 जून को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही निःशुल्क प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को सायः 7 बजे सम्मानित किया जाएगा ।
