नाहरगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क का एक वर्ष पूर्ण, 1 साल में आए 3 लाख 71 हजार पर्यटक - Kekri Insight

Header Ads

नाहरगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क का एक वर्ष पूर्ण, 1 साल में आए 3 लाख 71 हजार पर्यटक

Jaipur, Rajasthan, Nahargarh Biological park, Vasundhara Raje, जयपुर, नाहरगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क, वसुन्धरा राजे
जयपुर। नाहरगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क को शुरू हुए आज एक वर्ष पूरा कर लिया है और नए वर्ष में प्रवेश किया है। पार्क का शुभारम्भ गत वर्ष 4 जून को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने किया था। इस एक वर्ष की अवधि में पार्क में 3 लाख 70 हजार 984 देशी-विदेशी पर्यटकों ने वन्य जीवों को निहारा व इस अवधि में 2 करोड़ 14 लाख 31 हजार 780 का राज्य को राजस्व प्राप्त हुआ।

विश्व पर्यावरण दिवस एवं पार्क का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को पार्क के अधिकारियों व वन्य जीवों की रक्षा में लगी स्वंयसेवी संस्थाआें के पदाधिकारियों ने उद्यान में 4 प्रजातियों के 50 फलदार पौधे लगाये। इस अवसर पर आयोजकों ने केक काटा व वन्य जीवों को खिलाया।


Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.