पुष्कर मेले के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2017 के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जिला रसद अधिकारी संजय कुमार माथुर को 28 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह स्थल मेला मैदान के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तेजपाल उपाध्याय को मेला कैम्प एवं पुष्कर सरोवर के घाटो पर प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तैनात किया गया है। तहसीलदार प्रदीप चौमाल मेला मैदान में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नियुक्त रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मेला अवधि में एकादशी, कार्तिक पूर्णिमा एवं मेला समापन समारोह के अवसर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुरेश चावला को गउ घाट (मर्दाना), चीर घाट, रेगरान घाट, गांधी घाट, जगन्नाथ घाट, सुमन देवी को गौ घाट (जनाना), डॉ. सूरज सिंह नेगी को ब्रह्मा मन्दिर, राजेन्द्र सिंह शेखावत को ब्रह्म घाट, सावित्री घाट, परसराम घाट, तरनी घाट, कल्याण घाट, राज बोहरा घाट, इन्द्रेशवर घाट, अशोक कुमार चौधरी को बद्री घाट, अस्थल घाट, नगर पालिका घाट, गणगौर घाट, राम घाट, मुक्ति घाट, नगर घाट, पीयुष को वराह घाट, बंशी घाट, मुरली घाट एवं रामावतार कुमावत को ग्वालियर घाट, इन्द्र घाट, चन्द्र घाट, महादेव घाट, छतरी घाट पर लगाया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार सुभाष चंद हेमानी को यज्ञ घाट, भरतपुर घाट, छींक माता घाट, अमरनाथ घाट, हाड़ा घाट, दाधिच घाट, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह चौधरी को गुर्जर घाट, कोटा घाट, चौड़ी पैड़ी घाट, सीकर घाट, वल्लभ घाट, स्वरूप घाट, बूंदी घाट, श्री नरेन्द्र सिंह पंवार को सप्तऋषि घाट, जोधपुर घाट, कृष्ण घाट, नाथ गलीचा घाट, महेश दत्त शर्मा को जयपुर घाट, किशनगढ़ घाट, बंगला घाट तथा भंवर लाल भारती को नृसिंह घाट, विश्राम घाट, कुर्मांचल घाट एवं झूलेलाल घाट के लिए तैनात किया गया है। ये प्रातः 5 बजे से सूर्यास्त तक अपनी ड्यूटी अंजाम देंगे।
उन्होंने बताया कि मेला मैदान में 4 नवम्बर को समापन समारोह के लिए जिला रसद अधिकारी संजय कुमार माथुर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग में तहसीलदार नरेन्द्र सिंह सोलंकी और रामकिशोर मीना रहेंगे। तहसीलदार संदीप अरोड़ा सावित्री माता मंदिर, रोपवे एवं दड़ा क्षेत्र में ड्यूटी देंगे।
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जिला रसद अधिकारी संजय कुमार माथुर को 28 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह स्थल मेला मैदान के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तेजपाल उपाध्याय को मेला कैम्प एवं पुष्कर सरोवर के घाटो पर प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तैनात किया गया है। तहसीलदार प्रदीप चौमाल मेला मैदान में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नियुक्त रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मेला अवधि में एकादशी, कार्तिक पूर्णिमा एवं मेला समापन समारोह के अवसर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुरेश चावला को गउ घाट (मर्दाना), चीर घाट, रेगरान घाट, गांधी घाट, जगन्नाथ घाट, सुमन देवी को गौ घाट (जनाना), डॉ. सूरज सिंह नेगी को ब्रह्मा मन्दिर, राजेन्द्र सिंह शेखावत को ब्रह्म घाट, सावित्री घाट, परसराम घाट, तरनी घाट, कल्याण घाट, राज बोहरा घाट, इन्द्रेशवर घाट, अशोक कुमार चौधरी को बद्री घाट, अस्थल घाट, नगर पालिका घाट, गणगौर घाट, राम घाट, मुक्ति घाट, नगर घाट, पीयुष को वराह घाट, बंशी घाट, मुरली घाट एवं रामावतार कुमावत को ग्वालियर घाट, इन्द्र घाट, चन्द्र घाट, महादेव घाट, छतरी घाट पर लगाया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार सुभाष चंद हेमानी को यज्ञ घाट, भरतपुर घाट, छींक माता घाट, अमरनाथ घाट, हाड़ा घाट, दाधिच घाट, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह चौधरी को गुर्जर घाट, कोटा घाट, चौड़ी पैड़ी घाट, सीकर घाट, वल्लभ घाट, स्वरूप घाट, बूंदी घाट, श्री नरेन्द्र सिंह पंवार को सप्तऋषि घाट, जोधपुर घाट, कृष्ण घाट, नाथ गलीचा घाट, महेश दत्त शर्मा को जयपुर घाट, किशनगढ़ घाट, बंगला घाट तथा भंवर लाल भारती को नृसिंह घाट, विश्राम घाट, कुर्मांचल घाट एवं झूलेलाल घाट के लिए तैनात किया गया है। ये प्रातः 5 बजे से सूर्यास्त तक अपनी ड्यूटी अंजाम देंगे।
उन्होंने बताया कि मेला मैदान में 4 नवम्बर को समापन समारोह के लिए जिला रसद अधिकारी संजय कुमार माथुर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग में तहसीलदार नरेन्द्र सिंह सोलंकी और रामकिशोर मीना रहेंगे। तहसीलदार संदीप अरोड़ा सावित्री माता मंदिर, रोपवे एवं दड़ा क्षेत्र में ड्यूटी देंगे।