दादी सती का वार्षिक मेला श्रद्धा से मनाया
सेवादार एडवोकेट वासुदेव मामनानी ने बताया कि सुबह 11 बजे बाबा रामापीर के महंत भाऊ कन्हैयालाल के सानिध्य में सत्संग एवंम् भजनों के बाद हवन एवं वृक्ष पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोपहर 12 बजे भगत नरेश संतलालानी व अशोक रोघा द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई। पल्लव व अरदास की रस्म के साथ समारोह का समापन हुआ।
