अजमेर। गंज थाना पुलिस की ओर से शनिवार को पुलिस आपके द्वार जनसहभागिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वार्डवासियों ने बताया कि शराबियों और असामाजिक तत्वों, भिखारियों ने कई स्थानों में अपना ठिकाना बना रखा है। लोगों ने इस क्षेत्र में पुलिस गश्त की मांग की और देहली गेट से धान मंडी चौक तक बीच मे खड़े ऑटो, ई-रिक्शा, ठेले वालों की वजह से दरगाह आने जाने वाले जायरीनों और स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी होती है इस तरह वार्ड की और भी समस्याओं से पुलिस को अवगत करवाया। थानाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद राजू साहू,पार्षद अनिल नरवाल, पुलिस उप अधीक्षक दरगाह ओमप्रकाश मीणा, गंज थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह, एएसआई प्रेम सिंह भाटी, दीवान भूरी सिंह देहली गेट पुलिस चौकी बीट कॉन्सटेबल लक्ष्मण शर्मा, कॉन्सटेबल सुभाष समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter