जेजेटी विश्वविद्यालय में नौवां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित - Kekri Insight

Header Ads

जेजेटी विश्वविद्यालय में नौवां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित

जयपुर 20 दिसंबर 2020 – जयपुरः जेजेटी विश्वविद्यालय, झुंझुनू ने 2019-20 की कक्षाओं के लिए नौवां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस दीक्षांत समारोह में कुल 628 छात्रों को उनकी प्रतिष्ठित उपाधियों से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री कैलाशचंद्र तिवारी ने अपनी उपस्थिति से दीक्षांत समारोह की गरिमा बढ़ाई। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, उन्होंने जेजेटी विश्वविद्यालय, झुंझुनू को राजस्थान के सबसे बड़े और सबसे जीवंत ग्रामीण शिक्षा केंद्रों में से एक बनाने की दिशा में किए जा रहे संस्थान के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने के लिए भी संस्थान की सराहना की। अपने उद्बोधन में उन्होंने राजस्थान प्रदेश के विकास के लिए अपने विचारों और दृष्टिकोण को भी साझा किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाला ने कहा, ''ग्रेजुएशन करने वाले सभी छात्रों को मेरी यही सलाह है कि वे अपने जीवन में दीर्घकालिक और दूरदर्शी लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। साथ ही, इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में यह हमारा दायित्व है कि हम समाज में परिवर्तन लाने की जिम्मेदारी उठाएं और इस विश्वविद्यालय से हासिल ज्ञान का उपयोग इस परिवर्तन को साकार करने की दिशा में करें। सभी विद्यार्थियों से मेरा यही आग्रह है कि वे अपने प्रिय राष्ट्र के लिए बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करें।''

जेजेटी विश्वविद्यालय के प्रो-चेयरपर्सन डॉ (ब्रिगेडियर) सुरजीतसिंह पाब्ला ने अपने उद्बोधन में भारतीय सेना में अपने सेवाकाल के समृद्ध अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा, ''संस्थान छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रहा है। आज पूरी दुनिया चुनौतियों का सामना कर रही है, पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जहां चुनौतियां हैं, वहां हमेशा अवसर हैं। आप सभी को नई तकनीकों के बारे में सीखना चाहिए और विश्वविद्यालय में संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करना चाहिए।'' उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उजले भविष्य की कामना भी की।

दीक्षांत समारोह में डायरेक्टर श्री बालकिशन टिबरेवाला, अध्यक्ष डॉ. मंथा, प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. जवाहर जांगिड़, रजिस्ट्रार डॉ. मधु गुप्ता और डीन डॉ. अंजू सिंह ने पुष्पगुच्छ, शॉल और कामधेनु की प्रतिमा के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाला की पुस्तक 'हाऊ टू मेक न्यू इंडिया' की एक प्रति भी भेंट की गई। डायरेक्टर श्री बालकिशन टिबरेवाला ने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की। प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. (कमोडोर) जवाहर जांगिड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अरुण पांडे ने किया।

Get all updates by Like us on Facebook and Follow on Twitter



Powered by Blogger.