इधर जानकारी मिली, उधर समस्या का समाधान, देवनानी ने भीलवाड़ा के शिक्षकों को दी राहत
अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षा उप निदेशक एवं भीलवाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी को भीलवाड़ा जिले में कार्यरत शिक्षकों के फिक्सेशन आदेश तीन दिन में जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी तरह की देरी एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हटूण्डी में आयोजित आवासीय प्रशिक्षण शिविर के निरीक्षण के दौरान भीलवाड़ा जिले की कई शिक्षिकाओं ने शिक्षा राज्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने जानकारी दी कि कई बार आग्रह के बावजूद भीलवाड़ा में शिक्षकों के फिक्सेशन में देरी की जा रही है। देवनानी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त ही मौके पर उपस्थित उप निदेशक को कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने भीलवाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी को फोन कर निर्देश दिए कि तीन दिन में स्थायीकरण् आदेश जारी कर शिक्षकों को राहत प्रदान करें।
हटूण्डी में आयोजित आवासीय प्रशिक्षण शिविर के निरीक्षण के दौरान भीलवाड़ा जिले की कई शिक्षिकाओं ने शिक्षा राज्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने जानकारी दी कि कई बार आग्रह के बावजूद भीलवाड़ा में शिक्षकों के फिक्सेशन में देरी की जा रही है। देवनानी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त ही मौके पर उपस्थित उप निदेशक को कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने भीलवाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी को फोन कर निर्देश दिए कि तीन दिन में स्थायीकरण् आदेश जारी कर शिक्षकों को राहत प्रदान करें।
