राजधानी जयपुर में जब आसमान से तेज धमाके के साथ गिरा एक जलता हुआ पत्थर
जानकारी के अनुसार, जयपुर के भांकरोटा इलाके में आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे एक खेत में ये उल्कापिंड गिरा, जिससे खेत में करीब ढ़ाई फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया। गनीमत रही कि ये उल्कापिंड किसी भीड़ भरी जगह पर नहीं गिरा, जिसकी वजह से कोई जनहानि होने से बच गई। खेत के मालिक के मुताबिक, जब ये उल्कापिंड गिरा तब आकाश से कोई तेज आग जैसी चीज आई थी और एक तेज धमाके के साथ खेत में गिरी।
वहीं लोगों ने इसकी जानकारी पास के पुलिस थाने में दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य के रूप में उल्कापिंड के टुकड़े उठाए हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें एक कोयलानुमा चीज मिली है। जिसका वजन करीब ढाई-तीन किलो। पुलिस ने सही जानकारी जुटाने के लिए मौके पर एफएसएल की टीम और विशेषज्ञों को बुलाया है। वहीं इस खगौलीय घटना के बारे में जानकारी मिलने पर खगौलीय शास्त्री भी मौके पर पहुंचे है और घटना के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। वहीं उल्कापिंड के टुकड़ों के आधार पर जांच कर रहे हैं।
