सिविल डिफेंस का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
अजमेर। सिविल डिफेंस का प्राकृतिक आपदा से बचाव के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को इंडियन आॅयल के तबीजी स्थित एलपीजी बाॅटलिंग प्लान्ट में आयोजित हुआ।
नागरिक सुरक्षा के सब फाॅयर आॅफिसर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर गोरव गोयल एवं प्रभारी अधकिारी सिविल डिफेंस अबू सुिफयान चौहान के निर्देन की पालना में सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ रेस्क्यू विजय यादव सहित जिला त्वरित कार्यवाही दल के 14 प्रशिक्षित वालिंटर्यिस ने एल.पी.जी बाॅटलिग प्लांट के चीफ मैनेजर आई.रमेश, राजेश सारन, सेफ्टी मैनेजर राजेश मीणा सहित 300 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया।
उन्होंने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए चीफ मैनेजर आई.रमेश ने कहा कि सिविल डिफेंस अजमेर द्वारा रखी गयी इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समय-समय पर प्राकृतिक आपदा के बारे म जागरूक करना तथा आपदा से निपटने के लिए सभी वर्गों को प्रशिक्षण देना है।
इस अवसर पर सिविल डिफेंस अजमेर के डिप्टी चीफ रेस्क्यू विजय यादव ने प्राकृतिक आपदा के बारे म विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब कोई आपदा आती है तो उस समय कैसे आम लोग उन लोगों की मदद कर सकते है, जो कि उस दौरान संकट म फंसे होते हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई सड़क हादसा होता है तो उस समय भी सिविल डिफेंस के वालिंटयर्स घायलों को बेहतर तरीके से अस्पताल पहुंचाने में मदद कर सकते हैं और मोके पर भी उन्ह प्राथमिक उपचार दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ फायर फाइटिंग, भूकंप सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी सिविल डिफेंस के वालंटियर्स समाज की सेवा कर सकते हैं।
नागरिक सुरक्षा के सब फाॅयर आॅफिसर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर गोरव गोयल एवं प्रभारी अधकिारी सिविल डिफेंस अबू सुिफयान चौहान के निर्देन की पालना में सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ रेस्क्यू विजय यादव सहित जिला त्वरित कार्यवाही दल के 14 प्रशिक्षित वालिंटर्यिस ने एल.पी.जी बाॅटलिग प्लांट के चीफ मैनेजर आई.रमेश, राजेश सारन, सेफ्टी मैनेजर राजेश मीणा सहित 300 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया।
उन्होंने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए चीफ मैनेजर आई.रमेश ने कहा कि सिविल डिफेंस अजमेर द्वारा रखी गयी इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समय-समय पर प्राकृतिक आपदा के बारे म जागरूक करना तथा आपदा से निपटने के लिए सभी वर्गों को प्रशिक्षण देना है।
इस अवसर पर सिविल डिफेंस अजमेर के डिप्टी चीफ रेस्क्यू विजय यादव ने प्राकृतिक आपदा के बारे म विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब कोई आपदा आती है तो उस समय कैसे आम लोग उन लोगों की मदद कर सकते है, जो कि उस दौरान संकट म फंसे होते हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई सड़क हादसा होता है तो उस समय भी सिविल डिफेंस के वालिंटयर्स घायलों को बेहतर तरीके से अस्पताल पहुंचाने में मदद कर सकते हैं और मोके पर भी उन्ह प्राथमिक उपचार दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ फायर फाइटिंग, भूकंप सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी सिविल डिफेंस के वालंटियर्स समाज की सेवा कर सकते हैं।
