सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती अवसर पर बच्चों ने सीखी झूलेलाल की आरती
जोधपुर। भारतीय सिंधु सभा की ओर से सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही है इसी को लेकर जोधपुर शाखा की ओर से श्रीराम नगर स्थित मंदिर में स्वर्ण जयंती दीप प्रज्जवलन के साथ स्वर्ण जयंती शुरू की गई।
सभा अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गेहानी ने बताया कि इस अवसर पर बाल संस्कार शिविर में इष्टदेव झूलेलाल की आरती, अरदास, सिंधी महापुरषों के बारे में जानकारी, सूर्य नमस्कार सहित कई गतिविधियां संचालित की गई।
इस अवसर पर योग गुरु लालचन्द कांजानी, लुणाराम, पुष्पा नाथानी, अशोक पारवानी, वासुदेव टेकवानी, पुजा रामरख्यानी, दिव्या ठाकुरानी, पं. रमेश एच. शर्मा ने स्वर्ण जयंती का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का समापन 4 जून को होगा। जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
सभा अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गेहानी ने बताया कि इस अवसर पर बाल संस्कार शिविर में इष्टदेव झूलेलाल की आरती, अरदास, सिंधी महापुरषों के बारे में जानकारी, सूर्य नमस्कार सहित कई गतिविधियां संचालित की गई।
इस अवसर पर योग गुरु लालचन्द कांजानी, लुणाराम, पुष्पा नाथानी, अशोक पारवानी, वासुदेव टेकवानी, पुजा रामरख्यानी, दिव्या ठाकुरानी, पं. रमेश एच. शर्मा ने स्वर्ण जयंती का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का समापन 4 जून को होगा। जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
