वीडियो : यूपी के रामपुर में सरेआम हुई एक लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही एंटी-रोमियो स्क्वॉयड के जरिए छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन हालात को देखते हुए इस बाम पर यकीन करना मुश्किल नजर आता है कि एंटी-रोमियो स्क्वॉयड छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगा पाने में कामयाब हो सकेगा।
दरअसल, सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के राह चलती एक लड़की के साथ सरेआम छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। और तो और इन्हीं लड़कों ने इस पूरे वाकिये का वीडियो भी बनाया, जो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मामला रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र का हैं, जहां कुछ मनचलों ने अपनी सहेली के साथ जा रही एक लड़की के साथ इस तरह से घिनोनी छेड़छाड़ की, जिसे देखकर आपका सिर भी शर्म के मारे झुक जाए। इतना ही नहीं इन बेखौफ मनचलों ने इस सारे दुस्साहस का वीडियो भी बना कर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने किसी भी तरह की देरी न करते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने पीड़ितों के शिकायत करने का भी इंतजार नहीं किया और वीडियो को संज्ञान में लेते हुए खुद पुलिस ने मामला दर्ज किया। वीडियो के आधार पर मनचलों की पहचान कर पुलिस ने 14 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।